दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

 जौनपुर। लोगों मे निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने व मतदाता बनाने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता बनने के प्रति दिव्यांगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम किये गये। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर व खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित करने का प्रयास किया।   

 इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दिव्यांगजन दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांगजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है कि दिव्यांगजन को मतदाता बनाये, इस लिए 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी करने वाले या जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है शीघ्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सभी मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी। विशेषकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान किए जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी जिससे वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि 05 दिसम्बर तक मतदाता बनाने का कार्य चलेगा। आकांक्षा समिति अध्यक्ष डा अंकिता राज ने अपील किया कि दो दिन शेष बचे हैं, आज ही मतदाता बनने के लिए अपने बी एल ओ से सम्पर्क करें, या एनवीएसपी पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर मतदाता बनें, और अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे लोग को चुने। इस अवसर पर प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शोभा तिवारी, डी आई जय कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज राजीव कुमार यादव, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, राजू सिंह, अश्वनी सिंह, शशिधर उपाध्याय सहित काफी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8142315181763700917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item