तीसरी लहर से निबटने की बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे सरकार

जौनपुर। संयुक्त वामपंथी संघर्ष समिति के तत्वाधान में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें सीपीआई, सीपीआइएम व लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इसमें ओमिक्रोन की संभावित खतरनाक तीसरी लहर से निबटने की बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। 

 प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम घटाने के साथ महंगाई पर काबू करने की मांग की। साथ ही किसानों की फसलों के उचित दाम दिलाने के लिए कानून बनाने की मांग की गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बेरोजगारों को झांसा नहीं, रोजगार दिया जाय। साथ ही श्रम कानूनों में किए गए प्रतिगामी बदलाव वापस लेने के लिए भी आवाज बुलंद की गई। दलितों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर बढ़ते हमले रोकने के अलावा कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने की भी मांग उठी। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र को बेचने को लेकर नाराजगी जताई गई। आवाज उठी कि बैंकों में जमा उपभोक्ताओं के धन को फाइनेंस कंपनियों पर लुटाना बंद किया जाय। मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमले व चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक सौहाई बिगाड़ने पर कार्रवाई व सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रैलियों व विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए भी मांग की गई। इस मौके पर कृष्ण सिंह, गौरव सिंह, कल्पनाथ गुप्त आदि मौजूद रहे।

Related

news 6374907730106259884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item