पब्लिक स्कूलों की जगह सरकारी पर भरोसा जताएं अभिभावक : डॉ उमेश

 

शाहगंज। ब्लाक प्रमुख सुइथाकलां प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने वुधवार को ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि वे परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प कार्यक्रम को सक्रिय सहयोग दें। वह ब्लाक संसाधन केंद्र सुइथाकलां पर आयोजित ग्राम प्रधानों तथा बेसिक शिक्षकों की संयुक्त बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विकास खंड से बड़ी संख्या में उपस्थित प्रधानों तथा शिक्षकों से उन्होंने अपील किया कि शिक्षा प्राचीन काल से सहयोग से चली है। स्कूलों के कायाकल्प में प्रधान जो भी सहयोग करेंगे उससे उनकी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवरेगा। आभार जताते हुए कहा कि तमाम प्रधानों ने कायाकल्प में सहयोग करके नजीर भी पेश की है। किंतु जो भी कार्य बचा हुआ है उसे संतृप्त करना हमारा अगला लक्ष्य होना चाहिए।

 इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों के खाते में भेजे गए पैसे से उन्हें स्वेटर, जूते-मोजे आदि खरीदने के लिए प्रोत्साहित करें। उक्त धन को अभिभावक किसी अन्य काम मे न लेने पाएं। संचालन पारस नाथ यादव ने तथा अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव ने किया। मौके पर प्रधान सौघ अध्यक्ष सकल वर्मा, माया सिंह, मनोज सिह , सुशीला यादव, प्रधान विजय सिंह, डायट प्रवक्ता नीरज त्रिपाठी, डॉ रणंजय सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रधान संतोष यादव,प्रधान छोटेलाल विन्द ,पंचम विन्द संजय सिह अध्यक्ष सुधाकर सिंह प्रधान बच्चू लाल यादव ,रामजीत यादव,अनुपंमा अग्रहरि, अएय मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

education 1476764284602937727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item