नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने के आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_81.html
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव में चार माह पूर्व एक नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने के आरोपित को बरसठी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक गांव के ही नाबालिग लड़की को अगस्त माह में बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ शादी भी कर ली। लड़की के पिता ने बरसठी थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। बरसठी पुलिस के एसआइ सुनील यादव की टीम ने गुरुवार की सुबह मियाचक बाजार से आरोपित राज कुमार गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।