जानिए किस मामले में जौनपुर बना प्रदेश का पांचवां जिला

जौनपुर। कोविड-19 टीकाकरण के मामले में जौनपुर प्रदेश का पांचवां जिला बन गया है। इससे उत्साहित जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा 13 दिसंबर को टीकाकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में 17,50,49,137 लोगों को कुल डोज लगाई जा चुकी है इसमें से 40,30,000 लोगों को जौनपुर में भी कुल डोज लग चुकी है। इसके साथ ही कोविड की कुल डोज लगवाने के मामले में जौनपुर प्रदेश में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कुल डोज लगाने के मामले सिर्फ लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़ और बरेली ही जौनपुर से आगे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में जनपद के सभी चिकित्सकों, एएनएम, स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी , आशा कार्यकर्ता, कोटेदार, ग्राम प्रधान आदि ने भाग लिया। वे कोविड महामारी की तीसरी लहर रोकने के लिए लोगों के घर-घर गए। छूटे लोगों की खोज में घर-घर एक-एक लोगों से मिलकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का प्रयास किया। इसका नतीजा है कि बीते कई दिनों से प्रतिदिन 50,000 से अधिक का टीकाकरण हो रहा है। इसके चलते जिले की कई ग्राम पंचायतें टीकाकरण से संतृप्त हो चुकी हैं। ऐसे ही सबसे पहले संतृप्त होने वाले गांवों के ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा कार्यकर्ताओं की जिलाधिकारी ने प्रशंसा की और 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से कहा कि जिन्हें भी कोविड टीकाकरण की पहली या दूसरी डोज नहीं लगी है, वे तुरंत टीका लगवा लें।

Related

news 5577546840680345831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item