जेसीआई व्यक्तित्व विकास की युवाओं की सबसे बड़ी संस्थाः डा. संदीप पाण्डेय

जौनपुर। नगर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर के नवचयनित अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये अन्तर्राष्ट्रीय रूप से जेसीआई के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये भारत में जेसीआई के उद्भव के बारे में बताया। साथ ही आगे कहा कि जेसीआई जौनपुर की स्थापना 1963 में हुई। तब से अनवरत रूप से जेसीआई उन्नति के शिखर पर अग्रसर है। उन्होंने अपने आने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुये कहा कि 26 दिसम्बर को शपथ ग्रहण समारोह के साथ इसी महीने में कम्बल वितरण का कार्य, विकलांग विद्यालय में डेªस वितरण का कार्य, मतदाता जागरूकता रैली इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने आगामी कार्यक्रमों के लिये शुभकामना दी। पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि जेसीआई जोन तृतीय से निकले हुये बहुत सारे लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया है। जोन वाइस प्रेसीडेंट गौरव सेठ ने कहा कि जेसीआई विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कराकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करता है। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारी संस्था एक संदेश देने का कार्य करती है। पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ ने कहा कि जेसीआई स्वयं को विकसित करने की एक बड़ी संस्था है। पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि जेसीआई नेतृत्व विकसित करने का कार्य करती है। पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने नवचयनित अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, संतोष मेडिकल, शिवेन्द्र सेठ, रमेश श्रीवास्तव, राजेश्वर मिश्रा, आशुतोष जायसवाल, मनीष चौरसिया, अतुल जायसवाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, विशाल वर्मा, चित्रगुप्त वाचस्पति, मनीष मौर्या, आकाश केसरवानी, हफीज शाह, राकेश सोनी, अजय गुप्ता सहित पूरा जेसीआई परिवार उपस्थित रहा।

Related

news 8224919696116951559

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item