बबूल के पेड़ में महिला का शव बंधा दिखाई पड़ने से सनसनी

 जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के पास सड़क किनारे मंगलवार की सुबह बबूल के पेड़ में महिला का शव बंधा दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। कहा जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव लाकर यहां पेड़ में बांध दिया गया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। पहनावा व शरीर पर नकाब होने से मृतका के मुस्लिम होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। 

रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीबीपुर में मोड़ के समीप सड़क किनारे खाली स्थान पर बबूल के पेड़ के तने में सफेद रंग के दुपट्टे से बंधा महिला का शव दिखने से ग्रामीण खौफजदा हो गए। देखने से साफ लग रहा था कि कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर पेड़ से बांध दिया गया। पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने यूपी-112 व सिकरारा थाने पर सूचना दी। थानाध्यक्ष सैय्यद हुसैन मुंतजर पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। करीब 30 वर्षीय मृतका के शरीर पर पिक रंग की समीज व सलवार, लाल रंग का हाईनेक स्वेटर व काले रंग का नकाब था। जिला मुख्यालय से आई पुलिस विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के थानों के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को फोटो वीडियो भेजा गया है, ताकि शिनाख्त में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 4928568928142662786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item