नही हो सकी नकाबपोश महिला के शव की शिनाख्त, पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_996.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक पेड़ लटकता नकाबपोश महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच और मृत महिला की शिनाख्त करने के प्रयास करने में जुट गई है। दो दिन बीत जाने के बाद भी महिला की शिनाख्त नही होने पर थाना सिकरारा ने जनता से अपील किया कि यदि किसी को महिला के बारे कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल थानाध्यक्ष सिकरारा के मोबाइल नंबर 9454403631 पर देने का कष्ट करें।