युवा मतदाताओ को मतदान में जोड़ने के लिए जागरूक करें : D.M

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा निर्वाचन - 2022 की तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कहा कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शिता पूर्ण और कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि युवा मतदाताओ को मतदान में जोड़ने के लिए जागरूक करें। जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप को-ऑर्डिनेटर ऐसे कार्यक्रम कराएं जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान करने हेतु प्रेरित हो सके। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी अधिकारीगण आयोग के द्वारा दिए गए अद्यतन गाइडलाइन का अध्ययन अवश्य कर लें। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की सभी का शत-प्रतिशत कोरोना का टीकाकरण हो जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि सभी बूथों पर आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहें। मॉडल बूथ बनाए जाने के भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश सहित अन्य प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 970222633679520024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item