आक्रामक शुरूआत के साथ टीम जाैनपुर सुपर किंग्स ने सेमिफाइनल में जगह बनायी

 

जयनारायण इंटर कॉलेज वाराणसी में चल रही राज्य स्तरीय टीचर्स प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में जाैनपुर  सुपर किंग्स नें क्रमश: लीग मैच एवं क्वाटर फाईनल मैच जीतकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पहला मैच जाैनपुर सुपर किंग्स आैर पिछले वर्ष की विजेता टीम लायंस क्लब वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें जाैनपुर सुपर किंग्स के कप्तान विनीत कुमार सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया आैर नवीन सिंह के नाबाद 49 रन, अमित यादव के 20 रन एवं नितेश पाठक के 15 रन के बदाैलत निर्धारित 8 आेवर में 95 रन का बड़ा स्काेर खड़ा किया ।

जवाब में वाराणसी की टीम जाैनपुर के गेंदबाजाे के आगे असहाय दिखी आैर जितेन्द्र यादव के 4 विकेट, प्रवीन सिंह के 3 विकेट, अजय सिंह यादव के 1 विकेट एवं सन्दीप यादव के 2 विकेट के आगे 60 रन पर आल आउट हो गयी ।

क्वाटर फाईनल मैच में रामनगर के खिलाफ एक बार फिर से जाैनपुर सुपर किंग्स के कप्तान विनीत कुमार सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप यादव के तूफानी 78 रन , अमित यादव के 32 रन की की बदाैलत निर्धारित 8 आेवर में 126 रन का विशाल स्काेर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्दीप यादव के 2 विकेट, अजय सिंह यादव के 2 विकेट, शिवकुमार यादव 2 विकेट, प्रवीन सिंह, राहुल सिंह ,एवं देवेन्द्र पाठक की घातक गेंदबाजी के आगे 60 रनाें पर सिमट कर रह गयी ।

मैच के दाैरान नितीश पाण्डेय,राजिव सिंह एवं अखिलेश कुमार ने टीम काे जीत पर बधाई दिया ।

उक्त के क्रम में 'जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जाैनपुर श्री गाेरखनाथ पटेल ने टीम के सेमिफाइनल में प्रवेश करने हेतु ढेर सारी शुभकामनाआें के साथ आगे के मैचाें में भी शिक्षकाें की टीम काे जीत का तारतम्य बनाये रखने हेतु प्रेरित किया।'

Related

politics 490002777412305714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item