शकील मंसूरी बने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव

जौनपुर।  शहर के मीरमस्त मोहल्ला निवासी एवं पार्टी के पुराने कार्यकर्ता शकील मंसूरी को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति के बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने उन्हें समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की  उत्तर प्रदेश राज्य कार्यकारिणी में सचिव के पद पर नामित किया है। 

शकील मंसूरी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर संगठन को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय कार्य कर चुके हैं । उनकी कर्मठता एवं संगठन में सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है ।उनके मनोनयन पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया । इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय,  पूर्व विधायक श्रद्धा यादव , श्रीराम यादव,  बांकेलाल सोनकर,  पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव,  जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह, जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, विवेक रंजन यादव , साजिद अलीम, इरशाद मंसूरी , आरिफ हबीब,  राजा समाजवादी , अरशद कुरैशी,  संजीव यादव , संजय जाडवानी, नीरज पहलवान,  इकबाल अहमद , मनोज मौर्य , रियाज आलम, अजमत अली, शाहनवाज, भानु मौर्य, शबनम नाज, समाजवादी महिला सभा की नगर अध्यक्ष गीता यादव , उषा यादव समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने शकील मंसूरी को माल्यार्पण कर स्वागत किया । इस मौके पर शकील मंसूरी ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे और विश्वास के साथ यह जिम्मेदारी दी है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा । 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए जन जन तक पार्टी की नीति को पहुंचाने का कार्य करूंगा । समाजवादी जमीनी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होना चाहिए । शीर्ष नेतृत्व की निगाह कभी भी उन पर पड़ सकती है ।

Related

news 2654587979768154519

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item