जानिए क्यों स्वास्थ्य कर्मियों में मची अफरातफरी

 जौनपुर।  जनपद के नोडल अधिकारी विशेष सचिव पशुधन विभाग देवेंद्र कुमार पांडेय ने सोमवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने पहुंचते ही बारी-बारी से सभी डाक्टरों की ओपीडी को देखा। जहां मरीजों की भीड़ देख कहा कि इतनी भीड़ क्यों है, बताया गया कि ओपीडी में प्रतिदिन लगभग पांच सौ के करीब मरीज देखे जाते हैं। इससे काफी संतुष्ट दिखे। विशेष सचिव ने आक्सीजन प्लांट व कोविड वार्ड को भी देखा। अधीक्षक डा. संजय दुबे से आक्सीजन कंस्ट्रेटर की संख्या, चल रहा है कि नहीं आदि जानकारी ली। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में पहुंचकर अब तक कितने को बूस्टर डोज, कितने को पहला व दूसरा लगाया गया आदि की जानकारी ली। सेकेंड व बूस्टर डोज बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इसके पूर्व मल्लूपुर स्थित गोशाला का भी उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान एडीएम राम प्रकाश, एसडीएम लालबहादुर, एसीएमओ डा. एससी वर्मा, बीडीओ शरद कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। 


Related

news 535207225889219498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item