कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए निगरानी समितियां सक्रिय

जौनपुर।  कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के बीच ग्रामीण इलाकों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए निगरानी समितियां को सक्रिय कर दिया गया है। इसकी मानीटरिग की बागडोर डीपीआरओ को सौंपी गई है। उन्हें सभी 1740 गांवों की विस्तृत रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपनी होगी। बाहर से आना वालों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है। 

मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम पर देने को कही गई है। इसे लेकर ब्लाकवार बीडीओ समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए जल्द ही समितियों में शामिल सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए इनमें सफाई कर्मचारियों से लेकर अध्यापक, आशा व एएनएम को शामिल किया जाएगा, जिससे जागरूकता की कड़ी को बढ़ाया जा सके। पूरी कोशिश है कि गांवों में संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जाय। ऐसे में जरूरी सभी एहतियात को बरता जा रहा है। सभी गांव में हो रही गतिविधियों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है। समितियों में शामिल सदस्य लोगों को भीड़-भाड़ न इकट्ठा करने के साथ कोविड से बचाव के लिए बने नियम के बारे में जागरूक करेंगे। नियम न मानने वालों की सूचना भी दी जाएगी, जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

Related

news 8986940872064832666

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item