जनता को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए करे यह कार्य : सीएमओ

जौनपुर : मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार के साथ मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बनी नई बाग की व्यवस्था की उन्होंने सराहना की। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति भी देखी और वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ विशाल सिंह यादव से इस बारे में जानकारी ली। डॉ विशाल ने बताया कि बुधवार को अभी तक 15 से 18 वर्ष के 250 किशोरों को टीके की पहली डोज लग चुकी है जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 151 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस पर उन्होंने टीकाकरण में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

 सीएचसी परिसर का अवलोकन किया जहां साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक दिखी। सभी चिकित्साधिकारी एवं चिकित्साकर्मी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर का सामना करने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। आक्सीजन प्लांट, आक्सीजन कंसंट्रेटर तथा वार्डों की व्यवस्था से संतुष्ट दिखीं। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की। उनसे 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी अधिक से अधिक टीकाकरण कराकर क्षेत्र को कोविड की तीसरी लहर से बचाव करने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि कोविड की दोनों डोज लगवा कर कोई भी व्यक्ति सुरक्षित हो सकता है। दोनों डोज लगवाने के साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहार करना भी जरूरी है। लोगों के बीच रहने पर मास्क लगाना जरूरी है। जहां भी रहें लोगों से दो गज की दूरी बनाकर रहें। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कुछ भी छुएं तो साबुन-पानी से हाथ जरूर धुल लें।

Related

news 6032010501842669592

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item