दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरो ने नकदी समेत सामान पर किया हाथ साफ
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_748.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवां बाजार में चोरों ने रविवार की रात एक दुकान का दरवाजा तोड़कर नकदी समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया। राकेश उपाध्याय की बाजार में किराना व खाद की दुकान है। रोज की तरह वे शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार को उनका बेटा शनि जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि पीछे का दरवाजा टूटा है। बताया कि 35 हजार रुपये नकद व कुछ सामान चोरी हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।