राजकुमार ने जिले का नाम किया देश में रोशन: डा0 अब्दुल कादिर

जौनपुर। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर वापस आये मोहम्मद हसन पीजी कालेज के छात्र को आज विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खान ने इस होनहार छात्र को पुष्पगुच्छ देकर जोरदार सम्मान किया। डा0 कादिर ने कहा कि इस छात्र ने मेरे विद्यालय के साथ साथ विश्वविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। ऐसे छात्र को सम्मानित करने से और छात्रों को प्रेरेणा मिलती है। 

नगर मोहम्मद हसन पीजी कालेज के बीए तृतीय वर्ष का छात्र रामकुमार शुक्ल ने 15 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पटना में हुए 10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन के पश्चात पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एकमात्र स्वयंसेवक के रूप 1 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2022 में सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया। 

26 जनवरी को राजपथ पर सफलतापूर्वक परेड करने के पश्चात 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामन्त्री राजनाथ सिंह , व भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक से मुलाकात हुई। 31 जनवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान मैंने पूर्वांचल के मेधावी खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात भी रखी .

 इस मौके पर एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम, डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ शाहिदा परवीन,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ विवेक विक्रम,डॉ नीलेश सिंह प्रवीण यादव,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे .

Related

education 535183298877334478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item