अलग-अलग ट्रेन दुर्घटना में 2 वर्षीय मासूम सहित कुल तीन की मौत

 नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाना क्षेत्र के अलग-अलग ट्रेन दुर्घटना में दो वर्षीय मासूम बालक सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया। थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के समीप ढेरापुर गांव निवासी किशनचन्द राव का 2 वर्षीय बालक आयुष कुमार राव शुक्रवार दिन में 10 बजे के करीब खेलते-खेलते रेलवे लाइन के करीब पहुँच गया। उसी दौरान रेलवे पटरी से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रेन के हवा के झोंके से बालक दूर जा गिरा। बेहोशी की हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना कोहड़ा सुल्तानपुर गांव निवासी 34 वर्षीय मोहम्मद हफीज साइकिल लेकर घर से दोपहर 1 बजे निकलें। हफीज लखौवा गांव स्थित रेलवे लाइन पार कर रहें थे तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक की पत्नी रुबीना बानो को चली तो घर में कोहराम मच गया। मृतक एक बेटी दो बेटे का पिता था। तीसरी घटना शाम चार बजे बेलापार गांव के समीप करतिहा गांव निवासी 36 वर्षीय राजमणि बिंद उर्फ बड़ेलाल की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।

Related

news 2260746583817714482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item