22 कर्मचारी रहे अनुपस्थित, होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

जौनपुर। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टीडी इंटर कालेज में कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण में गुरुवार को कुल 2700 कर्मियों में से 22 अनुपस्थित रहे। जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई को विभागाध्यक्षों को सूची उपलब्ध करा दी गई है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। प्रथम पाली में कुल आठ पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के आठ व द्वितीय पाली में कुल 14 कर्मी हैं। जिसमें पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी में बेसिक शिक्षा विभाग के 11, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक, प्रोबेशन विभाग के एक, बीडीओ बरसठी के एक हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीडीओ अनुपम शुक्ल, डीडीओ बीबी सिंह ने टीडी कालेज के सभी 29 कमरों में भ्रमण कर प्रशिक्षण व्यवस्था को देखा। कर्मियों को पीपीटी में बताए गए निर्देशों को आत्मसात करके ईवीएम व वीवी पैट के प्रयोग में क्या सावधानियां बरती जाए इस संबंध में भी बताया। सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग आयोग के जारी निर्देशों का अक्षरस: पालन करेंगे तथा जिन बूथों पर आपकी ड्यूटी लगेगी वहां पर निष्पक्ष मतदान कराएंगे। यदि किसी के भी द्वारा आयोग के निर्देशों की अवहेलना की जाती है तथा निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न की जाती है तो उनके खिलाफ आयोग की तरफ से निर्धारित दंड की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

Related

news 4253643348348475931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item