46 कार्मिक नहीं पहुंचे प्रशिक्षण लेने , विभागीय कार्रवाई हेतु लिखा गया पत्र

जौनपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु टीडी इण्टर कॉलेज में कार्मिकों का प्रशिक्षण दो पालियों में प्रारंभ हुआ। प्रत्येक पाली में कुल 1350 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

प्रथम पाली में कुल 20 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग 11, माध्यमिक शिक्षा विभाग 06, लोक निर्माण विभाग 01, होम्योपैथिक विभाग 01, खण्ड विकास अधिकारी करंजकला 01, द्वितीय पाली में कुल 26 अनुपस्थित पाए गए पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी है, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग 12, माध्यमिक शिक्षा विभाग 12, लोक निर्माण विभाग 01, आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग 01 है। इस प्रकार कुल 2700 मतदान कार्मिको में से 46 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु विभागाध्यक्ष को सूची उपलब्ध करा दी गई है। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा टीडी कॉलेज में भ्रमण कर प्रशिक्षण व्यवस्था को देखा गया तथा कमरों में प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को प्रशिक्षित भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्मिकों को पीपीटी में बताए गए निर्देशों को आत्मसात करके ईवीएम तथा वी0वी0पैट के प्रयोग में क्या सावधानियां बरती जाए के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। 
 उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि सभी लोग आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगे तथा जिन बूथों पर ड्यूटी लगेगी वहां पर निष्पक्ष मतदान कराएंगे। यदि किसी भी कार्मिक द्वारा आयोग के निर्देशों की अवहेलना की जाती है तथा निष्पक्ष मतदान में बाधा उत्पन्न की जाती है तो उनके विरुद्ध आयोग द्वारा निर्धारित दंड की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। 
 जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी कार्मिकों को अपने आवंटित कमरों में हैंड टू हैंड ट्रेनिंग लेने के उपरान्त प्रांगण में रखे गए मशीनों से भी हैंड टू हैंड ट्रेनिंग प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। जिन कार्मिकों को बूस्टर डोज लगना था उन्हें बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए तथा जिनका सेकंड डोज ड्यू है उन्हें सेकंड डोज लगवाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपील किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षित, निष्पक्ष, भयमुक्त, मतदान सम्पन्न कराये। ---

Related

news 363753429573232920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item