कोरोना संक्रमण घटने से जनता ने ली राहत की सांस
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_11.html
जौनपुर। जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है। इससे जनमानस भी राहत की सांस लेने लगा है। मंगलवार को कोरोना की आयी जांच रिपोर्ट में 16 संक्रमित पाए गए जबकि 46 होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में 242 सक्रिय मामलों में 222 होम आइसोलेशन में हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1321 की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें 1305 निगेटिव व शेष 16 पाजिटिव पाए गए। संक्रमितों की जांच 15 आरटीपीसीआर व एक रैपिड एंटीजन किट से हुई है। सक्रिय 242 मामलों में छह जिला व राज्य के बाहर हैं। छह लोगों की खोज खबर में स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। आठ लोग प्रयागराज, वाराणसी व लखनऊ में हैं। तीसरी लहर में 1781 मामले मिल चुके हैं। जिसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है। 1531 होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का लक्षण देखते हुए स्वास्थ्य टीम ने 2829 लोगों का सेम्पल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। इसमें 1307 रैपिड एंटीजन किट व 1522 आरटीपीसीआर से सेम्पल लिया गया है।