बैरिकेडिग की वजह पूरे दिन शहर में लगा रहा जाम

जौनपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू नामांकन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह हुई बैरिकेडिग की वजह गुरुवार को पूरे दिन शहर में जाम लगा रहा। हर तरफ जाम की वजह से कर्मचारी जहां अपने कार्यालयों में देर से पहुंचे वहीं आमजन को भी परेशानी हुई। सुबह दस बजे शुरू हुआ जाम शाम लगभग पांच बजे तक चला। इतना ही नहीं जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग पर भी वाहनों की लंबी कतार लगी रही। स्थिति इतनी खराब रही कि ट्रैफिक व पुलिस के जवानों को यातायात सामान्य करने में पसीने छूट गए। नामांकन को लेकर सुरक्षा के लिहाज से लाइन बाजार चौराहा, मीयांपुर, हुसैनाबाद कलेक्ट्रेट से हुसैनाबाद जाने वाले रास्ते समेत अन्य रास्तों पर बैरिकेडिग की गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन किया गया था, लेकिन वाहन चालकों को इसकी जानकारी नहीं थी। साढ़े दस बजे के लगभग पालीटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर, ओलन्दगंज व जेसीज चौराहे समेत जौनपुर-आजमगढ़ में भीषण जाम लग गया। चारों तरफ जाम की सूचना कंट्रोल रूम पर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। हालांकि तमाम कोशिशों के बाद भी शाम तक जाम की स्थिति बनी रही।

Related

news 6921158839416724386

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item