पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

http://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_19.html
जौनपुर। बरसठी थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसी जिले भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र के कुसौड़ा गांव निवासी महेंद्र ने थाने में तहरीर दी थी। उनके मुताबिक सोमवार को वह ट्रैक्टर लेकर कूसा गांव में आए थे।
आरोप लगाया कि कूसा गांव निवासी विनय दुबे ने ट्रैक्टर रोक लिया और रंगदारी के तौर पर 15 हजार रुपये की मांग की। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। सूचना पर मंगलवार को एसआइ अरविद व सिपाही रवि पासवान ने आरोपित विनय दुबे को आलमगंज नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी कर पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।