कर्मचारियों ने जमकर डाला वोट

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व/प्रभारी अधिकारी पोस्टल मतपत्र रजनीश राय ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य विधान सभा निर्वाचन-2022 में बूथों पर मतदान कराये जाने हेतु ड्यूटी पर लगाये गये कार्मिकों का प्रशिक्षण 25 फरवरी 2022 को टी०डी० इण्टर कालेज, जौनपुर में दूसरे दिन भी सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों को पोस्टल बैलट मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र पर ही विधानसभावार मतदान केन्द्र बनाकर मतदान कराया जा रहा है। 

प्रशिक्षण के दूसरे दिन 25 फरवरी 2022 को विधान सभा बदलापुर में 240, शाहगज में 182, जौनपुर में 122, मल्हनी में 317, मुंगराबादशाहपुर में 173, मछलीशहर (सु०) में 146, मड़ियाहूं में 133, जफराबाद में 190 तथा विधान सभा केराकत (सु०) में 187 मतः पोस्टल बैलेट द्वारा डाला गया है। पोस्टल बैलेट मतदान नियमासनुसार शान्तिपूर्वक पूरे पारदर्शिता के साथ डाला जा रहा है। इसी प्रकार आगे भी कार्मिकों के प्रशिक्षण के दिन बूथों पर लगाये गये कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से प्रशिक्षण केन्द्र पर बनाये गये विधानसभावार केन्द्र पर कार्मिकों से मतदान नियमानुसार कराया जायेगा।

Related

news 7585940444909933375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item