पुलिस अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_39.html
जौनपुर। रामपुर थाने की पुलिस क्षेत्र के अपराधियों और ऐसे लोगों की कुंडली खंगाल रही है, जो विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में खलल डाल सकते हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी तेज कर दी है। अब तक लगभग छह सौ व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया जा चुका है।
थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 175 व्यक्तियों के लाइसेंसी असलहे जमा कराए जा चुके हैं। अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया गया है। चिह्नित किए गए लोगों में से 600 को पाबंद कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सभी बीट सिपाहियों को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है जो आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और शांतिपूर्ण चुनाव में बाधक बन सकते हैं। उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लगभग एक हजार व्यक्तियों को पाबंद किया गया था।