पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली , चार शराब तस्कर गिरफ्तार

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात पिलखनी पोखरा के पास मुठभेड़ में चार अंतर जनपदीय शराब तस्करों को धर दबोचा। इनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। चार भागने में सफल हो गए। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया पुलिस टीम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रही थी। 

इसी दौरान पिलखिनी पोखरा तिराहा के पास कुरेथू की तरफ से तीन संदिग्ध वाहन आते दिखे। रुकने का संकेत देने पर चालक व वाहन सवार उतरकर खेत में भागने लगे। सरेंडर करने के लिए कहने पर गोलियां चलाने लगे। हेड कांस्टेबल संदीप सिंह बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी गोली चलाई। इस दौरान उमेश कुमार उर्फ मुन्ना निवासी गांव उदपुर हीरामनपुर थाना सिधोरा जिला वाराणसी दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
 गिरफ्तार अपराधियों में उमेश कुमार उर्फ मुन्ना के अलावा अखिलेश कुमार उर्फ पिटू निवासी सुरैला थाना गौराबादशाहपुर, सूरज गौड़ निवासी खूरशू थाना देवगांव जिला आजमगढ़ व शुभम दुबे निवासी केरांव थाना जलालपुर हैं। फरार अपराधियों की पहचान प्रशांत दुबे उर्फ सौरभ निवासी केरांव, सूरज सिंह निवासी नहोरा, श्रीधर सिंह व उसका भाई धनंजय सिंह उर्फ पुच्चू निवासी लोहगाजर थाना जलालपुर के रूप में पुलिस ने की है। इनकी तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
 इन बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल, दो कारतूस, दो खोखा, एक बोतल सील करने की मशीन, एक-एक मारुति स्विफ्ट डिजायर, होंडा सिटी व मारुति सुजुकी कार, 200 लीटर नकली देशी शराब, शराब की बोतल के 568 ढक्कन, 2084 रैपर, 158 खाली बोतल, दो किलो 150 ग्राम गांजा, पांच मोबाइल फोन। 
  
 अखिलेश कुमार उर्फ पिटू के विरुद्ध गौराबादशाहपुर थाने में आबकारी एक्ट, धोखाधड़ी व हत्या के प्रयास के तीन मामले। सूरज गौड़ के विरुद्ध आजमगढ़ के तरवां, देवगांव व गंभीरपुर के अलावा गौराबादशाहपुर में लूट, धोखाधड़ी, आबकारी, एनडीपीएस एक्ट व हत्या के प्रयास के पांच मुकदमे दर्ज है । उमेश कुमार उर्फ मुन्ना के विरुद्ध वाराणसी के फूलपुर व गौराबादशाहपुर में धोखाधड़ी, आबकारी एक्ट व हत्या के प्रयास के चार मुकदमे और शुभम दुबे के विरुद्ध गौराबादशाहपुर थाने में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी व आबकारी एक्ट के दो मुकदमे कायम है। 

Related

news 3842710552211132035

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item