हाथ पीले होने से पहले मौत के आगोश में चली गई आराधना

 जौनपुर। मछलीशहर की  आराधना पाल की किस्मत में दुल्हन बनना नहीं लिखा था। सोमवार की सुबह भाई बाइक पर बैठाकर वर पक्ष को दिखाने ले जा रहा था कि रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार के पास हुआ। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के ही मतरी (मथुरा) निवासी राम आसरे पाल अपनी 23 वर्षीय बेटी आराधना पाल के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहे थे। वर पसंद कर लिया था। वर पक्ष के लोगों ने सोमवार को लड़की देखने की इच्छा जताई थी। सुजानगंज स्थित गौरीशंकर धाम पर दिखाने की बात तय हुई थी। धाम पहुंच गए वर पक्ष के लोगों का संदेश आने पर आराधना को उसका 26 वर्षीय भाई प्रमोद कुमार बाइक पर बैठाकर दिखाने की रस्म पूरी करने के लिए ले जा रहा था।  

 रास्ते में मुस्तफाबाद बाजार के पास सामने से आ रहे ट्रक के धक्के से आराधना बाइक से गिर गई। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आकर कुचल जाने से आराधना गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान दोपहर आराधना ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर आते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय ने बताया कि मृत युवती के चाचा कैलाश नाथ पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related

news 3791483935197479819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item