मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए अवश्य करे मतदान : बीएसए

 सिकरारा(जौनपुर) विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए परिषदीय विद्यालय के महिला व पुरुष शिक्षकों ने मंगलवार को खानापट्टी गांव के जलपरी मैदान में क्रिकेट खेलकर लोगो को जागरूक किया। पुरुष व महिला शिक्षकों की टीम ने खेल के मैदान में जमकर चौका व छक्का लगाया। शहरी टीम पर ग्रामीण टीम भारी रहा। मैदान में जुटे लोग तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमे पांच साल बाद मौका मिलता है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमे मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। बीएसए ने कहा कि मतदाता होने पर गर्व महसूस करें और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना अमूल्य वोट देकर अपना कर्तव्य निभाए।स्वयं मतदान करें और परिवार, समाज को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बीईओ राजीव कुमार यादव की देखरेख में आयोजित मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति व समाजसेवी विनय सिंह ने फीता काटकर किया। पुरुषों की चार टीम व महिलाओं की दो टीम बनाई गई थी। पुरुषों के पहले मैच में निर्धारित दस ओवर में शहरी क्षेत्र की टीम ने 93 रनो का लक्ष्य दिया। निर्धारित लक्ष्य को ग्रामीण टीम के कप्तान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के प्रधानाध्यापक अमित सिंह की टीम के 6 ओवरो में ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। शहरी टीम के कप्तान जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष देशबंधु यादव थे। दूसरा मैच महिलाओं का हुआ। टास जीतकर शहरी टीम की कप्तान रीना सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित पांच ओवरों में उनकी तीन ने 20 रनों के लक्ष्य दिया। ग्रामीण क्षेत्र की टीम की कप्तान सीमा उपाध्याय की तीन ने लक्ष्य को बिना किसी विकेट खोए अंतिम ओवर में प्राप्त कर लिया। इसके बाद पुरुषों की सीनियर टीम का मुकाबला हुआ। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान कृपानिधि यादव की टीम ने 12 ओवरों में 110 रन का लक्ष्य दिया। जिसे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व शिक्षक कप्तान सुशील उपाध्याय की टीम ने आसानी से नौ ओवर में हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबला ग्रामीण सीनियर व जूनियर टीम के बीच हुआ। जिसमे सुशील उपाध्याय की टीम ने बाजी मारी। बीइओ व शिक्षक नेताओं ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मैच के अम्पायर भूपेंद्र सिंह मंगली, दीपक सिंह, जितेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह रहे। कमेंट्री ध्रुब यादव, शरद सिंह, सुनील सिंह ने किया। स्कोरर का काम अजय पाण्डेय व विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, मंजू पांडेय, राजीव सिंह लोहिया, राजू सिंह एआरपी सतीश सिंह, वीरेंद्र सिंह, शिवम सिंह, राकेश सिंह, नूपुर श्रीवास्तव, बबिता सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, नूपुर श्रीवास्तव, उमा सिंह, अजय पांडे सुरेंद्र प्रजापति संतोष सिंह शैलेश सिंह देव राजीव उपाध्याय विनोद कुमार संदीप सिंह चंद्र प्रकाश सिंह मयेंद्र सिंह दीप प्रकाश अनुपम श्रीवास्तव सुनील सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5287212819353107324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item