भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से बनाएगी सरकार : कृपाशंकर सिंह

 जौनपुर । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि चार चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश में यह साबित हो गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी । 

श्री सिंह  गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को देखते हुए प्रदेश की जनता विकास ,सुशासन और कानून व्यवस्था के नाम पर मतदान कर रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास , और सब का विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव सभी को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 2017 के पूर्व प्रदेश में अराजकता और गुंडाराज कायम था, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद गुंडे व माफिया या तो प्रदेश छोड़ कर चले गए हैं या वे दूसरा कार्य करने लगे हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बिना भेदभाव देश के 50 करोड़ गरीब लोगों के इलाज के लिए प्रतिवर्ष प्रत्येक को पांच लाख रुपये की आयुष्मान योजना के तहत लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि संकट के समय मे भाजपा सरकार साथ नहीं छोड़ती बल्कि सम्बल बनकर खड़ी रहती है । कोरोना काल में जब दुनिया भयंकर महामारी से जूझ रही थी तब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एक एक रास्ते खोजते रहे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है इसमें उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोग शामिल हैं। श्री सिंह ने कहा कि मैंने लखनऊ, अमेठी के साथ ही जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया और देखा कि भाजपा की लहर नहीं बल्कि सुनामी चल रही है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।

Related

news 8550380117782048199

एक टिप्पणी भेजें

  1. Casino Review 2021 | Read the Review of Our Casino
    Our 2021 코인갤러리 Casino Review looks 한게임 포커 머니 상 at 코인 바카라 the casino's games, 다파벳 including progressive jackpots, free spins, VIP games, VIP bonus codes and promotions. Read  Rating: 8/10 · ‎Review by Wooricasinos 크롬 사이트 번역

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item