वोट करेगा जौनपुर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

जौनपुर।  स्वीप कार्यक्रम की कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वोट करेगा जौनपुर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा  है। आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक स्वीप प्रभारी डा0 गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक हुई, जिसमें उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी अनुपम शुक्ला के निर्देश के क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु वोट करेगा जौनपुर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी को सभी परिषदीय विद्यालयों पर 11.30 बजे से आयोजित हैं। जिसमें उस क्षेत्र के 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी मतदाता प्रतिभाग कर सकता है। विद्यालय स्तर से सफल सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागी का नाम ब्लाक पर भेजें जायेंगे। ब्लाक स्तर पर 15 फरवरी को परीक्षा होगी। प्रत्येक बीआरसी से सफल तीन प्रतिभागियों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायेगे। 18 फरवरी को डायट परिसर में जिला स्तरीय परीक्षा होगी। जिसमें सफल प्रथम को 15 हजार, द्वितीय 10 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले को 5 हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। बैठक में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, डी0सी0 प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, एस आर जी डा0 अखिलेश सिंह, डा0 कमलेश यादव, डा0 संतोष कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 535328415086830631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item