समोधपुर और खुटहन पहुंची मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वाविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा संचालित मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस आज गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने किया।स्वयंसेवकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर बी.के. निर्मल ने कहा कि 07मार्च के चुनाव में आप सभी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करें और पहले मतदान फिर जलपान करें।

 प्राचार्य ने सभी छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई।इसके बाद स्वयंसेवकों ने जमौली दलित बस्ती में कार्यक्रम अधिकारी डॉ इन्द्र बहादुर सिंह एवं डॉ आलोक प्रताप सिंह के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली और घर- घर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ रमेश चंद्र सिंह,डॉ रणजीत कुमार पांडेय, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह ,डॉ अवधेश कुमार मिश्र,डॉ वंदना तिवारी,डॉ पंकज सिंह, डॉ अविनाश वर्मा,डॉ लालमणि प्रजापति,डॉ. संदीप सिंह,डॉ सत्य प्रकाश सिंह,बिंद प्रताप सिंह,,अखिलेश सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, पंकज ध्रुव,,राजेश, शिवमंगल आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस राज गौरव महाविद्यालय खुटहन, जौनपुर पहुंची जहां इसका स्वागत डॉ ओमप्रकाश यादव,राम प्रसाद शर्मा, शरद कुमार यादव, अखिलेश चंद्र यादव,डॉ राजकेसर यादव ने किया।
इसके बाद सभी छात्रों एवं स्वयंसेवकों के साथ खुटहन बाजार में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Related

news 5558879580607592916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item