मतदाता होने पर गर्व महसूस करें : C D O

 जौनपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्थान मोहम्मद हसन कालेज के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी अनुपम शुक्ला ने मतदाता की शपथ दिलाकर व बैट से गेंद खेलकर शुभारंभ किया।

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि मतदाता होने पर गर्व महसूस करें, और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपना अमूल्य वोट देकर अपना कर्तव्य निभाये। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि 07 मार्च को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट जरुर करें। जिसमें जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े तथा मजबूत लोकतंत्र का गठन हो। स्वयं मतदान करें और परिवार, समाज को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। 
 जिला विद्यालय निरीक्षक डा. आर के पंडित ने बताया मतदाता जागरूकता हेतु स्कूल, कालेज, न्याय पंचायत स्तर पर मैच होने के बाद ब्लाक स्तर पर एक ब्लाक दूसरे ब्लाक से मैच खेलेगे, फिर क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगें, टीम में खिलाड़ी के रुप में बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक खेलेंगे तथा मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उदघाटन मैच डीआईओएस एकादश व बीएसए एकादश टीम के बीच खेला गया जिसमें 22 ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी खिलाड़ी के रूप में खेले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्रिकेट मैच का उद्देश्य जनपद के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करना है और मतदान के महत्व को समझना है। डीआईओएस एकादश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बीएसए एकादश ने 12 ओवरों में पांच विकेट पर 146 रन बनाए। पंकज यादव बीईओ मछलीशहर ने 42, राजीव यादव सिकरारा ने 37 व बीएसए ने 8 रन बनाए। जवाब में डीआईओएस एकादश ने 10 ओवर में ही चार विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीआईओएस ने 14, आनन्द सिंह ने 28 व मैन ऑफ द मैच ब्रहमशील ने 75 रन बनाए। 
सत्य प्रकाश सिंह ने 2, आनन्द सिंह ने 2 व शशांक सिंह ने 1 विकेट लिया। आभार बीईओ संघ महामंत्री राजीव कुमार यादव शाहगंज ने व्यक्त किया। कमेन्ट्री स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा व अश्वनी सिंह ने किया। मैच में डी आई जय कुमार, सुरेन्द्र पटेल, अजीत सिंह, मनोज यादव, रमाकांत सिंह, सुनील कुमार, जवाहर यादव, राजू सिंह, नरेंद्र देव मिश्र, शैलपति यादव, अविनाश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अरुण यादव, राजेश यादव व रमा पाण्डेय आदि खेलें। इस अवसर पर मोहम्मद हसन इन्टर कालेज प्रधानाचार्य डा. नासिर खान, अरशद अहमद, रवि यादव आदि उपस्थित रहे।

Related

news 2436544099882344052

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item