फर्जी IAS अधिकारी बनकर अधिकारियो पर धौस जमाता था यह युवक

जौनपुर।  शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में फर्जी आइएएस अधिकारी बनकर रौब गांठने वाले को धर दबोचा। उसके पास से लाल-नीली बत्ती लगी कार, लैपटाप, आइपैड, मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए हैं। यह नंबर बदलकर अधिकारियों व आमजन को गुमराह कर रहा था। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी हमराहियों के साथ गुरुवार की सुबह रसूलाबाद तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान चौकियां की तरफ से लाल व नीली बत्ती लगी एस-क्रास बनी कार नंबर यूपी-32 बीजी-6626 आती दिखी। रोककर पूछताछ किए जाने पर चालक ने खुद को अपर मुख्य सचिव गृह (एसीएस होम) का रिश्तेदार बताते हुए पुलिस पर रौब गांठने लगा। हाव-भाव संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने ई-चालान एप के माध्यम से नंबर चेक किया। पुलिस का शक तब यकीन में बदल गया जब उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर पर मालिक का नाम एक्जीक्यूटिव इंजीनियर लखनऊ डिवीजन शारदा कैनाल व कार स्विफ्ट डिजायर होना मिला।

Related

news 3385905161144694252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item