लखनऊ रूट पर बढ़ेगी रेल यात्र‍ियों की मुश्‍क‍िलें, 27 मार्च से इंटरसिटी निरस्त


बादशाहपुर  रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि 27 मार्च से अमेठी-मिसरौली-अंतु स्‍टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के चलते उत्तर रेलवे ने कुछ और रेलगाड़ियों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं। इन बदलावों में ट्रेनों को पूर्ण रूप से और आंशिक रूप से कैंसिल किया जाना और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाना शामिल है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि लखनऊ मंडल के वाराणसी -लखनऊ वाया प्रतापगढ़, रायबरेली रेलखंड के अमेठी-मिसरौली-अंतु स्‍टेशनों पर रेल लाइन दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कुछ रेलगाड़ियां निरस्‍त की गई हैं, कुछ आंशिक रूप से निरस्‍त की गई हैं और कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।


*ये ट्रेन हो गईं कैंसिल*


दिनांक 27.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी।

दिनांक 28.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा शुरू करने वाली ट्रेन संख्या 14219/14220 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी इंटर सिटी एक्‍सप्रेस रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाड़ियां

दिनांक 27.03.2022, 29.03.2022 और 01.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रायबरेली पर समाप्‍त करेगी। दिनांक 28.03.2022, 30.03.2022 और 02.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा रायबरेली से प्रारम्‍भ करेगी। ट्रेन संख्या 12183/12184 रायबरेली और प्रतापगढ़ के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।


*इन रेलगाड़ियों का रूट हो गया चेंज*


दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर जाएगी।

दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल बारास्‍ता, रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर जाएगी।

दिनांक 27.03.2022 से 02.04.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर जाएगी।

दिनांक 26.03.2022 से 01.04.2022 तक यात्रा करने वाली ट्रेन संख्या 14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्‍सप्रेस बारास्‍ता रायबरेली-ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर जाएगी।

Related

जौनपुर 5463036916262552277

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item