6 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

  जौनपुर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का महत्व बताने के लिए शहर के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से कुत्तुपुर तिराहा तक लगभग 06 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को 07 मार्च को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।  

           जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइन बाजार तिराहा के पास से श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर औपचारिक शुरुआत की। मानव श्रृंखला जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से लाइन बाजार, हुसैनाबाद, टी0डी0 कालेज रोड, रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू, कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड, ऊर्दू बाजार, सुख्खीपुर, शकरमंडी होते हुए कुत्तुपुर तिराहा तक बनाई गई। मानव श्रृंखला में तारा कान्वेंट इ.का., आर एन टैगोर इ. का, अशोक इ.का., मोहम्मद हसन इ.का., मोहम्मद हसन डिग्री कालेज, साजिदा गर्ल्स इ.का., रजा डी एम शीया इ.का. व डिग्री का., राजा श्री कृष्ण इ.का. व डिग्री कालेज, नगर पालिका इ. का., राज कान्वेंट इ का., बीआरपी इ.का., नेहरू बालोद्यान, टी डी महिला महाविद्यालय, टी.डी. इ का, जनक कुमारी इ. का, गुलाबी देवी बालिका इ. का, अवध पैरामेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं एवं विकास खण्ड शाहगंज, करंजाकला, धर्मापुर, बक्शा, सिकरारा, मड़ियाहूं, सिरकोनी, जलालपुर, मुफ्तीगंज, केराकत व मछलीशहर के परिषदीय विद्यालयों के महिला पुरुष शिक्षक, और आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, आशा एएनएम, एनआरएलएम समूह की दीदीया, लायन्स क्लब जौनपुर मेन व लायन्स क्लब क्षितिज के सदस्य आदि ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
               इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील किया कि अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक रहे तथा 7 मार्च को अपना वोट जरुर करें। उन्होंने युवाओं को स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
           इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज, सिकरारा, करंजाकला, मछलीशहर, नगर, सिरकोनी, बक्शा, प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह, डा सुभाष सिंह, नासिर खान, डा उदय राज सिंह, डा अलमदार नजर सहित विभिन्न कालेजों के प्रधानाचार्य शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

Related

news 5843481804806851326

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item