प्रदेश में अधिवक्ता उत्पीड़न को लेकर भड़के वकील

 जौनपुर: विभिन्न जिलों में अधिवक्ताओं व उनके परिवार के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासनिक अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा।आंदोलन में महिला अधिवक्ताओं ने दी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। 

 बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने दीवानी न्यायालय व अन्य अधिवक्ता संघों को पत्र भेजा कि बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला की पत्नी की हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं हुई। अधिवक्ता रजनीश कुमार वर्मा के बेटे की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। खीरी के अधिवक्ता राज किशोर अवस्थी के सैनिक पुत्र दीपेंद्र अवस्थी उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या किया।सीबीआई जांच की मांग की गई। सुनवाई नहीं हुई। प्रदेश के अन्य अधिवक्ताओं व उनके परिजनों की हत्या के मामले में कार्यवाही नहीं हुई।बार काउंसिल के आह्वान पर दीवानी,कलेक्ट्रेट व अन्य अधिवक्ता संघ के वकीलों ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शन में अध्यक्ष अमर बहादुर यादव,मंत्री भूपेश चंद रघुवंशी, कमलेंद्र यादव, मंजीत कौर,जितेंद्र उपाध्याय,सुभाष चंद यादव, अवधेश सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र प्रजापति, हिमांशु श्रीवास्तव, सीपी दुबे, पंकज त्रिपाठी, घनश्याम यादव ,मंजू शास्त्री,बीना श्रीवास्तव,रोली विश्वकर्मा, वैशाली गुप्ता,आरती पटेल, रागिनी पांडेय, साधना सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। 

Related

जौनपुर 2394882335355040699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item