स्कूल में मारपीट करने वाले दो शिक्षको को बीएसए ने किया निलंबित

जौनपुर। प्राथमिक स्कूल में बच्चों के सामने दो शिक्षको के बीच हुई मारपीट के मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने दोनों लोगो को निलंबित करते हुए जांच बैठा दिया है। उधर दूसरे आरोपी शिक्षक ने भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मारपीट, और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। शिक्षको के बीच छिड़ी जंग ने पटरी पर आ रही प्राथमिक शिक्षा पर काला धब्बा लगाने का काम कर रही है। 

मालूम हो कि बीते शनिवार को बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव में स्थित सुभाष इण्टर कालेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के सहायक अध्यापक शिव शंकर यादव की ड्यूटी लगायी गयी थी। शिव शंकर परीक्षा ड्यूटी पर न जाकर अपने विद्यालय मानिकपुर प्राथमिक स्कूल पर पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिया। प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार जायसवाल ने इसका विरोध करते हुए उन्हे परीक्षा केन्द्र पर जाने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो शिक्षको में तकरार हो गयी। प्रधानाध्यपक इसकी जानकारी एबीएसए को दे दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर शिव शंकर यादव ने अखिलेश जायसवाल से मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट होने से स्कूल में मौजूद छात्र-छात्राओं में दहशत व्याप्त हो गया सभी बच्चे घर भाग गये। शनिवार की देर रात प्रधानाध्यापक ने शिव शंकर यादव के खिलाफ बरसठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरे दिन शिव शंकर ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है । 

उधर बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनो शिक्षको को निलंबित करके जांच बैठा दिया है।  


Related

news 4627161845528660264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item