गरीबों को मिलता रहेगा खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल : मुख्यमंत्री

 लखनऊ। यूपी में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा इनाम दिया है। दरअसल, कोरोना काल के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। पहले इसे मार्च 2022 तक ही जारी रहना था। इससे गरीब लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिलेगी। सरकार के मुताबिक, राज्य के 15 करोड़ लोगों को अगले तीन महीने तक प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत लाभ मिलता रहेगा। 

मुख्यमंत्री ने आज लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ और प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को तीन महीने आगे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को खाद्यान्न के साथ दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जाएगा। दूसरी तरफ योगी ने इस योजना के बारे में आगे बताते हुए कहा कि इस योजना से राज्य के खजाने पर 3270 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

Related

news 8155018466288051031

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item