छूटे हुए तीन सौ पात्रो को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

जौनपुर।  पीएम आवास योजना प्लस के तहत वंचित तीन सौ पात्रों को सुविधा का लाभ मिलेगा। शासन की ओर से प्राप्त निर्देश के बाद प्रशासन स्तर इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। योजना के तहत पात्रों को जोड़ने के लिए ब्लाक स्तर पर इसकी सूची मांगी जा रही है। पात्रों की सूची ग्राम पंचायतों से होते हुए ब्लाक पर पहुंचेगी। इसके सत्यापन के बाद यह ब्लाक से मुख्यालय पहुंचेगी। अंतरिम रूप से पात्रों के चयन के बाद निर्माण के लिए पात्रों के खाते में निर्माण की धनराशि भेजी जाएगी। 

 प्रधानमंत्री आवास से बड़ी संख्या में गरीबों को मकान मुहैया कराया गया है। वर्ष 2021-22 में 12 हजार 708 पात्रों का चयन आवास के लिए हुआ था, जिनमें 84 अपात्रों का नाम पात्रता सूची से निरस्त कर दिया गया था। हालांकि अब इसमें आंशिक संशोधन किया गया है। अन्य पात्रों को जोड़ने के लिए ब्लाकवार समीक्षा की जा रही है। ब्लाकों पर भी निर्देश दिया गया है कि पूर्व में कई सूची के आधार पर पात्रों का मिलान कर लें व जिन्हें अभी तक आवास की सुविधा नहीं मिली है उन्हें अलग से सूचीबद्ध कर लें। मौजूदा समय में 12 हजार 624 पात्रों के लक्ष्य में अधिकांश आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। आवासों के समय से निर्माण को लेकर पात्रों के खाते में तीनों किस्त भी भेज दी गई है। बचे रह गए आवासों को पूर्ण करने के लिए सचिवों समेत प्रधानों को निर्देशित किया गया है। इन आवासों को पूर्ण कराने के बाद आगे की औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा।

Related

news 5749659965970815977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item