हर्षोल्लास के साथ लगायी गयी होलिका

http://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_31.html
जौनपुर: नगर के रासमंडल मोहल्ले में प्राचीन होलिका बाबा उमेशनाथ जी महाराज के सानिध्य में रंगभरी एकादशी के दिन मोहल्ले वासियों के सहयोग और पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ स्थापित की गयी । यह होलिका अति प्राचीन है, विगत कई वर्षों से परंपरागत तरीके से इसको लगाया जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया की होलीकादहन के बाद होली का त्योहार प्रारंभ हो जाता है, और शांतिपूर्वक ढंग से यहां होली का त्योहार मनाया जाता है।
इस अवसर पर राहुल राय, स्वयं यादव, गौरव गुप्ता, महेश जायसवाल, अभिमन्यु सोनकर, ज्ञान प्रकाश शर्मा, सौरभ गुप्ता, शिवम मंत्री, युवराज यादव, सर्वेश लालू, ऋतिक शर्मा, राजा जितेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।