अतरही गाँव मे लगा विशाल चिकित्सा शिविर

 जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद के जाने-माने उद्योगपति स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गाँव अतरही  मे एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ ।  चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शैलेन्द्र मोहन त्रिपाठी द्वारा किया गया जो कि चिकित्सा क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत रहे है एवम विदेशों में भी कई वर्ष अपनी सेवाएं दी हैं। शिविर में जनपद के एवम अन्य जनपदों से आये हुवे चिकित्सकों ने आये हुए   रोगियों का निःशुल्क जांच,परामर्श एवम उन्हें निःशुल्क दवा वितरण किया।    

शिविर में भारी संख्या में आस-पास के गाँव जैसे इटौरी, कंधरापुर, मनिया, मेहरावां,खलीलपुर, उडली, पनियरियां, भकुरा,जमुहाई, आनापुर, अतरहिं, लपरी, भरौटे,भकुरा आदि के हृदय,किडनी,शुगर,मनसिक रोग,आंख के रोगी,कान के रोगी,स्त्री एवम प्रसूति रोग से सम्बंधित,बाल रोग,रीढ़ एवम हड्डी रोगी भारी संख्या में उपस्थित होकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी निःशुल्क जांच एवम परामर्श लिए।

स्वास्थ्य शिविर के प्रारम्भ में स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलन उनके छोटे भाई अवकाश प्राप्त भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के ए0डी0जी0 बृजभुवन सिंह ने किया। इसके उपरांत चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में मुख्यतया पूर्व प्रधान रामकुमार सिंह,सुभाष सिंह,लाल साहब सिंह,कुमरेंद्र सिंह,राहुल सिंह एस0पी0सिंह आदि रहे।
शिविर में डॉ0 जयेश सिंह,डॉ0स्पृहा सिंह के अतिरिक्त डॉ0ए0के0 सिंह,डॉ0कुमार आशीष,डॉ0 राहुल श्रीवास्तव, डॉ0नवीन सिंह,डॉ0विवेक सिंह,डॉ0वीरेंद्र यादव,डॉ0शशिकांत यादव,डॉ0राजेश कुमार ,डॉ0ममता यादव, डॉ0रजनी चौरसिया,आदि विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निःशुल्क सेवाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 उदय सिंह ने किया।शिविर में माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष राजेश सिंह,यूटा कोषाध्यक्ष डॉ0 आशीष सिंह,त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजर आशीष सिंह,श्याम कन्हैया सिंह,पूर्व प्रधान श्याम कन्हैया सिंह, आदि लोग उपस्थित रहें।

Related

news 4541443030506700618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item