मारपीट, पथराव और फायरिंग को लेकर पुलिस सतर्क

 जौनपुर। मल्हनी विधानसभा के  रीठी बाजार में सोमवार की शाम दो प्रत्याशियों जद यू व सपा के समर्थकों के बीच मारपीट, पथराव और फायरिंग को लेकर मंगलवार को भी दहशत का माहौल बना हुआ है। अधिकतर दुकानें बंद रहीं। एहतियात के तौर पर सशस्त्र पुलिस जवान तैनात हैं। पथराव में क्षतिग्रस्त चार बाइकें पुलिस थाने ले जाकर पंजीयन संख्या के आधार पर छानबीन में जुटी है। गोली से घायल सपा कार्यकर्ता का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।    

 रीठी इंटर कालेज मतदान केंद्र पर सोमवार को फर्जी मतदान को लेकर दिनभर दो उम्मीदवारों जद यू के धनंजय सिंह व सपा के लकी यादव के समर्थकों में नोकझोंक होती रही। मतदान समाप्ति के बाद एक पक्ष के कुछ लोग रीठी बाजार में पहुंचकर हवाई फायरिग व पथराव करने लगे। बाजार में अफरातफरी मच गई। पता चलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। इस दौरान पथराव व गोली चलने लगी। पैर में गोली लगने से ककोहिया गांव निवासी सपा कार्यकर्ता 27 वर्षीय संदीप यादव घायल हो गया। दो और लोगों को भी हल्की चोटें आईं। पथराव में चार बाइक, कई दुकानें व ठेले क्षतिग्रस्त हो गए। एएसपी द्वय डा. संजय कुमार व शैलेंद्र कुमार सिंह, सदर तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल भारी संख्या में पैरामिलिट्री व पुलिस जवानों को लेकर पहुंचे तो दोनों पक्षों के लोग वहां से भाग गए। चुनावी रंजिश को लेकर टकराव के चलते मंगलवार को ज्यादातर बाजारवासियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। सीओ सदर रणविजय सिंह के नेतृत्व में सिकरारा, बक्शा, मछलीशहर, सरायख्वाजा के थानेदार करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों के साथ डटे रहे। सीओ सदर ने बताया कि बाजार में शांति व्यवस्था कायम है। थानाध्यक्ष सिकरारा संतोष कुमार राय ने कहा कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन कर जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related

BURNING NEWS 2435260413112091618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item