सृजन संस्था के तत्वाधान में मनाया गया महिला दिवस

 जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन टी डी कॉलेज की सृजन संस्था के तत्वाधान में महिला प्राध्यापकों द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ डॉ शिखा श्रीवास्तव, महामंत्री ,सृजन संस्था के स्वागत भाषण से हुआ ।डॉ शशि सिंह ,अध्यक्ष सृजन संस्था ने महिला दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा कि महिला सभी गुणों का समुच्चय होती है इस वर्ष को महिला दिवस की थीम "सुखद कल के लिए लैंगिक समानता" के महत्व पर अपना विचार व्यक्त किया. तत्पश्चात महिला प्राध्यापिकाओं द्वारा गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । 

 डॉ गीता सिंह ,B.Ed विभाग ने राम विवाह पर भाव विभोरकर देने वाला गीत प्रस्तुत किया। डॉ दीपशिखा ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित बेखौफ आजाद है जीना मुझे गीत प्रस्तुत किया । डॉ शिखा ने अपनी कविता हाथ में हो खड्ग तो संधि के प्रस्ताव होंगे द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। समारोह डॉ आभा सिंह डॉक्टर मंजू डॉक्टर माया डॉक्टर वंदना ने महिलाओं पर आधारित गीत द्वारा सभी को आनंदित कर दिया । श्रीमती उषा सिंह ने महिलाओं के स्वयंसेवी सहायता समूह "उद्भव " के उत्पादों और उनसे जुड़ी महिलाओं के विषय में सभी को जानकारी दी और उन्हें सशक्त बनाने की अपील की। समारोह में श्रीमती क्षमा डॉ कुसुमलता डॉ विजयलक्ष्मी डॉ अंजना आदि उपस्थित रहे। समारोह में सभी के सहभागिता से अंताक्षरी के आयोजन ने खूब रंग जमाया। इस समारोह के अंत में डर रीता सिंह ने महिलाओं का आभार व्यक्त किया।

Related

news 5523428222961897273

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item