किसानो को दी गई संतुलित खेती करनें की सलाह

जौनपुर। उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा पर कृषि विभाग द्वारा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित 4 दिवसीय किसान मेले के तीसरे दिन गुरूवार को किसानो को कार्ययोजना बनाकर संतुलित खेती करनें की सलाह दी गई।  
 मुख्य अतिथि सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा किसान मोर्चा अरविन्द सिंह ने सरकार द्वारा किसानो के लिये चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ किसान सम्मान निधि, फसल बीमा तथा कृषि सिचाई योजना की जानकारी दी। अध्यक्षता करते हुये संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मण्डल-वाराणसी ने कहा कि कृषि की कार्ययोजना बनाकर संतुलित खेती के साथ साथ पशुपालन, बागबानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन अतिआवश्यक है, ताकि कृषि विविधिकरण अपनाते हुये विभिन्न स्रोतो से अपनी आय में वृद्वि कर सकते है। उप कृषि निदेशक जय प्रकाश द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई। 
विशिष्ट अतिथि संतोष उपाध्याय, सदस्य जिला कार्यसमिति किसान मोर्चा एवं प्रगतिशील कृषक देवराज पाण्डेय द्वारा जैविक खेती की जानकारी किसानो को दी गई तथा केन्द्र के अध्यक्ष व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 सुरेश कन्नौजिया ने मृदा प्रबंधन, जल प्रबंधन, फसल अवशेष प्रबंधन की जानकारी दी। कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिक डा0 राजीव सिंह, डा0 सुरेन्द्र प्रसाद सोनकर एवं डा0 अनिल यादव, जिला उद्यान अधिकारी हरिशंकर राम ने भी संबोधित किया। अन्त में अपर जिला कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र यादव द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। इस मौके पर भोला सिंह, कमला सिंह, विनोद मौर्य, रामदुलार यादव, दुर्गा मौर्य, साधना, दीपक रानी प्रेमादेवी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहें।

Related

BURNING NEWS 3064873735720400024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item