दुनिया में इंसानियत की मिसाल बन चुका है दीने इस्लाम:मौलाना सज्जाद

 जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित मकबूल मंजिल इमामबाड़े में ऑल इंडिया सालान मजलिसे अजा के तीसरे दिन शुक्रवार की रात्रि सीवान बिहार से आये मौलाना मोहम्मद सज्जाद हुसैन रिजवी ने कहा कि दीने इस्लाम में पांच चीजे महत्वपूर्ण हैं जिसमें नमाज, रोजा, हज, जकात व विलायत शामिल है। लेकिन इन पाचों में सबसे अव्वल विलायत को माना गया है। हजरत मोहम्मद मुस्तफा ने इसकी दलील भी पेश की है। 

उन्होंने कहा कि विलायते मोहब्बत जिसने की उसने दीने इस्लाम को मुकम्मल पा लिया क्योंकि जो इनको मानेगा वोह पांचों चीजों पर जरूर अमल करेगा। मौलाना ने कहा कि आज पूरी दुनिया में इंसानियत की मिसाल इस्लाम बन चुका है क्योंकि हज़रत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों ने अपनी शहादत दे दिया पर जुल्म के खिलाफ सर नहीं झुकाया। आज पूरी दुनिया हजरत इमाम हुसैन के बताये हुए रास्ते पर चलते हुए मानवता की रक्षा में जुटी हुई है। मौलाना ने कहा कि कर्बला में जिस तरह से यजीदी हुकूमत ने एक के बाद एक इमाम हुसैन के साथियों को बेरहमी से कत्ल किया उसे शायद ही कोई भुला सकता है। ऐसे में हम लोगों का ये फर्ज है कि इस कुर्बानी को जाया न होने दें और उनके बताये हुए रास्ते पर अमल करें तभी दीने इस्लाम पे हम सच्चे चाहने वाले कहलायेगें। इससे पूर्व सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने पढ़ा जबकि पेशखानी एहतेशाम जौनपुरी व आकिब बरसारवी ने किया। संचालन डॉ.शोहरत जौनपुरी ने तथा आभार कुमैल मेंहदी, शाहिद मेंहदी ने प्रकट किया। इस मौके पर खुर्शीद मेंहदी, इरफान हैदर, कैफी रिजवी, रजा मेंहदी, अली मेंहदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 8674071151814430365

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item