रोड एक्सीडेंट में सिपाही की दर्दनाक मौत, विभाग में शोक की लहर

जौनपुर। जलालपुर थाने पर तैनात एक सिपाही की आज सुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। वह बाइक से गश्त पर निकले  थे वापस लौटते समय वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रेहटी गांव के पास हादसे का शिकार हो गए । यह मनहूस खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उसके परिवार में कोहराम मच गया है। 

 चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के मूल निवासी 38 वर्षीय अमित सिंह जलालपुर थाना में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। शुक्रवार की रात बाइक से गश्त पर निकले अमित सिंह सुबह त्रिलोचन की तरफ से थाने पर लौट रहे थे। रेहटी गांव के पास किसी वाहन के धक्का मार देने से फोरलेन के किनारे लगी जाली व पोल से टकराकर सिर में गहरी चोट आने से मरणासन्न हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने अस्पताल पहुंचाने के लिए यूपी-112 व 108 एंबुलेंस सेवा पर डायल किया, कितु कोई पहुंचा नहीं। अमित सिंह सड़क पर काफी देर तक छटपटाते रहे। खबर लगने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अमित को सीएचसी रेहटी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक आनन-फानन मलदहिया (वाराणसी) स्थित एक निजी हास्पिटल ले गए। वहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। खबर दिए जाने पर मृत सिपाही के घर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते स्वजन आ गए। पोस्टमार्टम के पश्चात शव पुलिस लाइन ले जाया गया। वहां सलामी दिए जाने के बाद स्वजन शव लेकर चले गए। परिवार पर हुआ वज्रपात, पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

Related

news 9165913818699800000

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item