एक युवक हुआ ऑन लाइन ठगी का शिकार

जौनपुर।  प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देकर जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव निवासी युवक को जालसाजों ने 15 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत की है। 
 उक्त गांव निवासी जिलेदार के मोबाइल फोन पर सोमवार की सुबह अनजान नंबर से किसी व्यक्ति ने काल किया। उसने जिलेदार से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तुम्हें तीन लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। धनराशि पाने के लिए फोन-पे के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 10,200 रुपये जमा करने होंगे। झांसे में आ गए जिलेदार ने रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिर एक घंटे बाद काल कर उसने और 5000 रुपये धनराशि बैंक में भेजने के नाम पर ट्रांसफर करा लिए। कुछ देर बाद फिर छह हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा। जिलेदार ने इसकी जानकारी अपने मित्र विनीत सिंह को दी। विनीत ने जब उस नंबर पर फोन किया तो वह गाली-गलौच करने लगा। ठगी के शिकार जिलेदार ने पुलिस कार्रवाई के लिए थाने में लिखित सूचना दी है।

Related

news 5660798957701945255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item