सर्वर डाउन होने से किसान परेशान, नहीं हो पा रही ई- के वाई सी

 जौनपुर। किसान सम्मान निधि एवं वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग पेंशन के लिए के वाई सी कराने के लिये सर्वर डाउन होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थी देर रात एवं भोर से ही जन सुविधा केन्द्र एवं साइबर कैफे का चक्कर काट रहे हैं किन्तु सर्वर की व्यस्तता के चलते निराश होना पड़ रहा है। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में रविवार को लाभार्थियों की समस्या को देखते हुए पंचायत भवन सभागार में विशेष कैम्प का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने करवाया, जिससे ग्राम स्तर पर लोगों को लाभ मिल सके किन्तु सर्वर की व्यस्तता के चलते अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। 

बड़ी मुश्किल से 8 से 10 लोगों की ही ई-के वाई सी हो सकी। गौरतलब है कि शासन की ओर से पेंशन और किसान सम्मान निधि दोनों के लिये के वाई सी सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया गया है।ई-के वाई सी के लिये मोबाइल नंबर को आधार से लिंक होना आवश्यक है। बिना सत्यापन के पेंशन और किसान सम्मान निधि को रोके जाने की खबरों के बीच एक साथ बड़ी संख्या में लाभार्थी ई-के वाई सी के लिए ट्राई कर रहे हैं जिससे सर्वर ओवर लोड हो जा रहा है। माह अप्रैल में किसान सम्मान निधि की अगली किश्त आने की सम्भावना है जिस कारण किसानों की चिंता और भी बढ़ गयी। 

Related

जौनपुर 3863945609452704862

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item