स्कूल के मैजिक वाहन की पिकअप से जोरदार टक्कर , चार लोग घायल
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_748.html
जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोचन बाजार के पास रविवार की सुबह स्कूल के मैजिक वाहन की पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। मैजिक में सवार चार लोग घायल हो गए। तीन को हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी रेहटी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चंद्रभान इंटरनेशनल स्कूल त्रिलोचन में रविवार को अवकाश के दिन बच्चों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया गया था। स्कूल का मैजिक वाहन बच्चों को लेकर सुबह करीब नौ बजे गलत साइड से जा रहा था। वाराणसी की तरफ से आ रहे पिकअप से भिड़ंत हो गई। स्कूल वाहन रोड डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उसका अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मैजिक वाहन में सवार बच्चे व अन्य लोग चीखने-चिल्लाने लगे। उसी समय वाराणसी की तरफ जा रहे सीआरपीएफ के जवान अपना वाहन रोककर राहत व बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने घायल मैजिक वाहन चालक 40 वर्षीय संजय चौबे, 50 वर्षीय अध्यापक दिनेश सिंह निवासी परियावां व पिकअप चालक 26 वर्षीय भोनू भारद्वाज निवासी सारनाथ, वाराणसी को निकालकर सीएचसी रेहटी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामूली रूप से घायल कुछ बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। विद्यालय से आया दूसरा वाहन बच्चों को लेकर गया।