चैत्र नवरात्र पर धार्मिक स्थलों की सफाई व सुरक्षा को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति ने की बैठक

 जौनपुर। श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक 2 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहे चैत्र नवरात्र पर्व पर जनपद में स्थापित धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर हुई। प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विसर्जन घाट नखास पर हुई बैठक की अध्यक्ष विजय सिंह बागी ने किया। 

बैठक के अन्तर्गत संरक्षक मण्डल सदस्य इन्द्रभान सिंह, विनोद जायसवाल, विंध्याचल सिंह एडवोकेट, चन्द्र प्रताप सोनी, श्रीकान्त महेश्वरी, निखिलेश सिंह एवं संतोष सिंह ने आगामी नवरात्रि के पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में मां शीतला चौकिया धाम, मैहर मंदिर परमानतपुर, नवदुर्गा शिव मंदिर, केरारवीर सहित तमाम धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई हेतु नगर पालिका परिषद को सूचित करने का सुझाव देते हुए कमेटी को पत्राचार हेतु निर्देशित किया। पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह व मोती लाल यादव ने विद्युत व्यवस्था हेतु मार्गों पर लगाए गए विद्युत लाइट को सुदृढ़ करने की सुझाव दिया जिससे दर्शन करने वालो को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। अन्त में अध्यक्ष विजय सिंह ने कमेटी को आश्वस्त करते हुये कहा कि नवरात्र पर जनपद की धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई, एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से सूचित करते हुए अतिशीघ्र कार्य कराने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में प्रबंधकारिणी के सदस्य लालचन्द्र निषाद, राजन अग्रहरि, शैलेश मिश्रा, मयंक मिश्रा, आनन्द अग्रहरि, विजय गुप्ता, विजय रघुवंशी, अतुल सिंह, सनी जायसवाल, विनय बरौतिया, मनीष गुप्ता, राम रतन विश्वकर्मा, सुमित उपाध्याय, धीरज जायसवाल, विष्णु गुप्ता, संतोष मौर्या, मनीष देव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव अनिल साहू ने किया।

Related

जौनपुर 4655924969980862445

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item