..... शुरू हो गई कडुवा तेल की भी चोरी
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_783.html
जौनपुर। बढ़ती कीमतों के साथ अब कडुवा तेल की भी चोरी होने लगी है। रामपुर थाना क्षेत्र के कुंभापुर गांव में आटा चक्की व सरसों पेराई की दुकान से बुधवार की रात चोर सरसों के तेल समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान समेट ले गए।
उक्त गांव निवासी भोलानाथ बांस-बल्ली व पटरी का घेरा बनाकर आटा चक्की चलाते हैं। भोलानाथ तिवारी बुधवार की रात आम दिनों की तरह करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो पीछे से बांस-बल्ली व पटरी से बनाई गई दीवार टूटी मिली। देखा तो दो गैलन में रखा सरसों का तेल, नकदी व हजारों रुपये मूल्य के अन्य सामान नदारद थे। भोलानाथ तिवारी ने जमालापुर पुलिस चौकी सूचना दी। चौकी प्रभारी ने छानबीन कर चोर का पता लगाने का आश्वासन दिया। बता दें कि भोलानाथ तिवारी की दुकान में चोरी की यह दूसरी घटना है।